
औराई के बेनीपुर गांव में ऐतिहासिक समारोह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़ डेस्क।
बिहार की गौरवशाली साहित्यिक और स्वतंत्रता संग्राम की परंपरा को सम्मानित करते हुए औराई प्रखंड के बेनीपुर गांव में सोमवार को स्वर्गीय रामवृक्ष बेनीपुरी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस भावनात्मक और प्रेरक समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बेनीपुरी: साहित्य, संघर्ष और संस्कार की त्रिवेणी
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्व. बेनीपुरी को “बिहार का गौरव” और “कलम का योद्धा” बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। उन्होंने बेनीपुरी जी की प्रमुख रचनाओं, उनके पत्र-पत्रिकाओं के संपादन कार्य और समाज सुधार में उनके योगदान की विस्तार से चर्चा की।
राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक प्रतिनिधित्व की एकजुटता
समारोह को सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक श्री रामसूरत राय, विधान पार्षद श्री बंशीधर बृजवासी, विधायक श्री पंकज मिश्रा और पूर्व विधायक श्री सुरेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रामवृक्ष बेनीपुरी न केवल एक लेखक थे, बल्कि वे समाज के जागरूक प्रहरी और बदलाव के वाहक थे।
प्रशासनिक सम्मान और सांस्कृतिक संगम
समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के स्वागत भाषण से हुई। मंच संचालन प्रसिद्ध शिक्षक श्री गोपाल फलक ने किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन महंत राजीव रंजन जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिहार की संस्कृति और माटी की महक को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोक गीत, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बेनीपुरी की प्रतिमा, चेतना का प्रतीक
रामवृक्ष बेनीपुरी की आदमकद प्रतिमा अब बेनीपुर गांव में सिर्फ एक मूर्ति नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रेरणा बनकर खड़ी है — जो हमें अपने अतीत से जोड़ती है और भविष्य की राह दिखाती है।
“तिरहूत न्यूज़” अपने महान पूर्वजों की विरासत को सम्मान देने और उसे जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ इस ऐतिहासिक पल को सलाम करता है।