
मांझी (सारण)। भोज को लेकर बारात में शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यूपी के बलिया जनपद के वाजिदपुर मोचही गांव से आई बारात में रविवार की रात भोज परोसे जाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में कराया गया।
घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है, जहां शादी समारोह के दौरान बारातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। मौके पर गांव के प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया और शादी की रस्में पूरी की गईं। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।
दूल्हे समेत बारातियों पर दोबारा हमला
सोमवार की सुबह जब बारात विदा होकर लौट रही थी और सलेमपुर गांव के पास पहुंची, तो आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को फिर घेर लिया और बीच सड़क पर दूल्हे समेत उसके परिजनों के साथ मारपीट की। झड़प की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को सुरक्षा में जयप्रभा सेतु (सरयु नदी) तक पहुंचाया, जिससे कोई अन्य अप्रिय घटना न हो।
शादी थी राजकुमार बीन की पुत्री की
घटना में शामिल लड़की मुबारकपुर निवासी राजकुमार बीन की पुत्री है, जिसकी शादी बलिया के वाजिदपुर मोचही निवासी दसई बीन से तय हुई थी। लेकिन भोज व्यवस्था को लेकर उपजा विवाद दोनों पक्षों में तनाव और हिंसा की वजह बना।
पुलिस कर रही जांच
मांझी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।