

मुजफ्फरपुर: डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आज कटरा प्रखंड के मधेपुरा पंचायत स्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में “सरकार आपके द्वार” विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनका सीधा लाभ दिलाना था।
शिविर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) के प्रतिनिधि श्री रंजन कुमार और श्री रमेश कुमार द्वारा “आर्थिक हल, युवाओं के बल” योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं को बताया कि ये योजनाएं किस तरह उनके रोजगार और स्किल डेवलपमेंट में सहायक बन सकती हैं।
इस अवसर पर स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन लिया। शिविर में सरकारी प्रतिनिधियों द्वारा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
तिरहूत न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और ऐसी योजनाओं को गाँव-गाँव ले जाने की माँग की।