
तमन्ना हाशमी ने AIMIM की सदस्यता ली, कांटी से चुनाव लड़ने के संकेत
सैकड़ों समर्थकों के साथ एमआईएम में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत
पटना/मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तमन्ना हाशमी ने आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं अमनौर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने तमन्ना हाशमी के नेतृत्व में AIMIM की सदस्यता ली। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि तमन्ना हाशमी जैसे जुझारू और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के पार्टी में शामिल होने से संगठन को बिहार में मजबूती मिलेगी।
बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की कांटी सीट से संभावित उम्मीदवार के रूप में देख रही है। इस संबंध में तमन्ना हाशमी ने भी कहा, “अगर पार्टी आदेश देगी, तो मैं कांटी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।”
इस अवसर पर सोहेल सिद्दीकी, शादाब आलम, अरशद आलम, आफताब आलम, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद हीरा, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद इरफान, दिलकश, राबिया खातून, सकीना बेगम, मुन्नी देवी, और शाइस्ता परवीन समेत कई अन्य लोगों ने भी AIMIM की सदस्यता ली।