“बुद्धिजीवियों की चेतावनी! विधान पार्षद के बयान पर उठी आवाज़

Tirhut News

बुद्धिजीवी जागरण मंच की बैठक में विधान पार्षद के आरोपों की निंदा, पीएम को भेजा जाएगा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर – अखिल भारतीय बुद्धिजीवी जागरण मंच की एक अहम बैठक रविवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित हुई। बैठक में विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगाए गए आरोपों की कड़ी निंदा की गई और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक की शुरुआत डॉ. सुधाकर कुमार के निर्देशन में सरस्वती वंदना और महाआरती से हुई। इस दौरान ऑपरेशन सिंधु के शहीदों और 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शंभु प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन सनातन विचारधारा से प्रेरित है और समाज में प्रेम, विश्वास, सहयोग, करुणा व राष्ट्रीय एकता के प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़ने, महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार और वंचितों की सेवा जैसे मुद्दों पर भी काम हो रहा है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान पार्षद द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। यदि सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो मंच की ओर से मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. अविनाश सिन्हा, डॉ. ममता रानी, राजेश शाही, मनीष बसंत शाही, नीरज नयन, हर्षवर्धन, सुरेंद्र कुमार, मृत्युंजय, बद्री प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, विपिन ओझा, मनोज कुमार सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *