
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा | तिरहूत न्यूज
सारण: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में शामिल दो युवकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब शादी में शामिल रथ पर अचानक 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन विद्युत तार टूटकर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब रथ सवार युवक बारात खत्म होने के बाद पिरारी गांव लौटे थे। जैसे ही रथ गांव के बाहर सड़क पर रुका, ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार अचानक टूटकर रथ पर गिर गया। बिजली की तेज चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और रथ भी जलकर खाक हो गया।
मृतकों की पहचान भेलडी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र अनीश कुमार (18 वर्ष) और उसके चचेरे भाई आलोक कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक शादी विवाह के रथ पर ड्राइवर और खलासी के रूप में काम करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों सिरसिया गांव से बारात लगाकर रात करीब 1 बजे पिरारी लौटे थे।
हादसे की सूचना पर डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
स्थानीयों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
ग्रामीणों का आरोप है कि तार पहले से ही ढीला था, जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और एक विवाह समारोह को मातम में बदल दिया।
तिरहूत न्यूज अपील करता है कि बिजली विभाग ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोहराए न जाएं।