
प्लाई का धंधा, शराब का कारोबार और फिर चली गोली: मुजफ्फरपुर में वीरेश पोद्दार केस की अंदर की कहानी
तिरहूत न्यूज़ डेस्क | मुजफ्फरपुर | अपडेटेड: 17 मई 2025
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सात मई को हुए एक सनसनीखेज गोलीकांड की तह में जो राज सामने आया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार पर हमले की जांच में खुलासा हुआ कि वह प्लाई के कारोबार की आड़ में अवैध शराब का रैकेट चला रहा था। शराब बिक्री में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ही उसे गोली मारी गई।
घटना की शुरुआत: मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मारी गोली
सात मई को बीएमपी-6 के पास वीरेश पोद्दार को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल वीरेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में पटना रेफर किया गया। इस मामले में उसके पिता श्याम पोद्दार के बयान पर मिठनपुरा थाना में कांड संख्या 108/25 दर्ज हुआ।
पुलिस जांच और चौंकाने वाला खुलासा
मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वीरेश पोद्दार का नाम अवैध शराब धंधे से जुड़ा था। वह प्लाई के व्यापार की आड़ में यह कारोबार करता था। घटना में गिरफ्तार हुए अभिषेक उर्फ विशु ने भी पूछताछ में इस बात की पुष्टि की कि पैसे के लेन-देन के झगड़े में उसने वीरेश को गोली मारी।
टेक्निकल इंटेलिजेंस से खुली परतें
कांड की गंभीरता को देखते हुए टाउन डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। टेक्निकल व ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर जांच की गई और वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया गया।
दरभंगा से बाइक मालिक गिरफ्तार, यूपी से आरोपी दबोचा गया
घटना में प्रयुक्त बाइक के मालिक दीनदयाल यादव को दरभंगा के बेहरी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद यूपी के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ विशु को गिरफ्तार किया गया। विशु के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुजफ्फरपुर में शराब की तस्करी का नया नेटवर्क
पुलिस को हाल के महीनों में बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश से लाई गई शराब की बरामदगी हुई थी। इससे साफ है कि जिले में अवैध शराब का नेटवर्क लगातार फैल रहा है, जिसमें स्थानीय व्यापारी भी संलिप्त पाए जा रहे हैं।
स्पेशल रिपोर्ट: धीरज ठाकुर | संपादन: तिरहूत न्यूज डेस्क