

रामघाट में सरयू नदी ने फिर ली एक मासूम की जान, शव बरामद होते ही मचा कोहराम
– तिरहूत न्यूज़, माँझी से संजीव कुमार की रिपोर्ट
छपरा (माँझी)। सरयू नदी का रामघाट एक बार फिर दुःखद हादसे का गवाह बना। रविवार को नहाने के दौरान लापता हुआ कंचनपुर निवासी दस वर्षीय भुअर साह का शव सोमवार सुबह नदी में उपलाता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय मोटरबोट चालक सरोज कुमार यादव ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान जितेंद्र साह के पुत्र भुअर साह के रूप में हुई है, जो रविवार को सरयू में नहाने गया था। देर शाम तक लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रामघाट पहुंचने पर पिता को नदी किनारे बेटे के कपड़े लावारिस हालत में मिले, जिससे अनहोनी की आशंका गहराने लगी।
सुबह निर्माणाधीन अटल घाट के पास शव दिखते ही अफरा-तफरी मच गई। भीड़ के शोर पर पहुँचे नाव चालक ने गहरे पानी से शव को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
घटना के बाद परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुँची उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान और वार्ड पार्षद राजा ठाकुर ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
लगातार हो रहे हादसे, जिम्मेदार कौन?
गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी इसी घाट पर चैनपुर निवासी 18 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार यादव की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोग बताते हैं कि रेल प्रशासन द्वारा बनवाए जा रहे बोल्डर बांध के चलते घाट तक पहुँचने में दिक्कतें बढ़ गई हैं, जिससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
जनहित में अपील
तिरहूत न्यूज़ प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से अपील करता है कि रामघाट की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आम लोगों को चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग व गार्ड की सुविधा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।