

बिहार में पहली बार मुजफ्फरपुर में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, अनिरुद्धाचार्य महाराज भी होंगे मौजूद
20 मई को पताही में होगा आयोजन, 23 से 27 मई तक राधानगर चौसिमा में होगी भागवत कथा
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क:
बिहार के श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुजफ्फरपुर में दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 20 मई 2025 को जिले के पताही फोरलेन स्थित स्कूल के बगल वाले मैदान में आयोजित होगा। बाबा 21 मई तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे।
चार्टर्ड प्लेन से आएंगे बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर 20 मई को नई दिल्ली से चार्टर्ड विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से पताही कथा स्थल पर आएंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर जिले भर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
विष्णु महायज्ञ और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की कथा
इस अवसर को और भी पावन बनाने हेतु 19 से 28 मई तक पताही के राधानगर चौसिमा में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ में वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज 23 से 27 मई तक भागवत कथा का वाचन करेंगे।
प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
रविवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार और महायज्ञ के लिए सभी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बिहार में बढ़ रही है बाबा बागेश्वर की लोकप्रियता
बाबा बागेश्वर इससे पहले गोपालगंज में दिव्य दरबार लगा चुके हैं, जहां हजारों की संख्या में भक्त उमड़े थे। अब मुजफ्फरपुर में पहली बार हो रहा यह आयोजन धार्मिक ऊर्जा, आध्यात्मिक प्रेरणा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनेगा।
स्थान विवरण:
• दिव्य दरबार: 20 मई, पताही फोरलेन, स्कूल के पास मैदान
• भागवत कथा: 23-27 मई, राधानगर चौसिमा, पताही
• आगमन: नई दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट, फिर कार से कार्यक्रम स्थल तक
तिरहूत न्यूज की टीम इस दिव्य आयोजन की पल-पल की अपडेट और ग्राउंड रिपोर्ट्स आप तक पहुंचाती रहेगी। बने रहिए हमारे साथ।