
प्रशांत किशोर की अपील पर प्रशासन हरकत में आया, जेपी के घर की बिजली 24 घंटे में बहाल
सिताब दियारा में जेपी के पैतृक आवास की बिजली बहाली पर प्रशांत किशोर ने जताया प्रशासन का आभार, जल संकट की समस्या को भी उठाया
सारण। लोकनीति अभियान चला रहे प्रशांत किशोर की अपील पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश नारायण (जेपी) के पैतृक घर की बिजली बहाल कर दी है। सिताब दियारा स्थित इस ऐतिहासिक घर की बिजली बिल बकाया होने के कारण काट दी गई थी।
बीते दिन मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने सरकार से अपील की थी कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जेपी के घर की बिजली तुरंत बहाल की जाए। प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर बिजली बहाल कर दी। प्रशांत किशोर ने प्रशासन की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा, “जेपी ने लोकतंत्र के लिए जो योगदान दिया, उसका सम्मान होना चाहिए। उनके घर में बिजली कटना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब यह बहाल हो गई, इसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है।”
प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि जब सिताब दियारा के लोगों ने उन्हें बताया कि इलाके के करीब 2000 घरों में जल संकट है, तो जन सुराज अभियान की टीम ने संबंधित अधिकारियों से बात की। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन घरों में पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी।
ये है जन सुराज की भूमिका
प्रशांत किशोर का जन सुराज अभियान राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनता की समस्याओं को उजागर कर समाधान के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहा है। सिताब दियारा की इस पहल को स्थानीय लोग भी एक सकारात्मक संकेत मान रहे हैं।