PK का सारण में तीखा हमला: “कोरोना में पैदल लौटे लोग, तब मंगल पांडे थे स्वास्थ्य मंत्री”

Tirhut News

PK का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर बड़ा हमला, कहा — “कोरोना काल में लोग पैदल लौट रहे थे, तब ये स्वास्थ्य मंत्री थे”

सारण। ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज सारण जिले के एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पहली सभा जनता बाजार (लहलादपुर) खेल मैदान और दूसरी करनपुरा, अमदाधी के लच्छू बरम बाबा मैदान में आयोजित की गई। सभा से पूर्व उन्होंने गोपालेश्वर नाथ धाम में पूजा-अर्चना की, जहां स्थानीय जनता ने उन्हें लड्डू से तौला

PK का सीधा हमला:

प्रशांत किशोर ने कहा — “हम मंगल पांडे को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नहीं जानते, लेकिन जनता को याद रखना चाहिए कि जब कोरोना काल में लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर बिहार लौट रहे थे, तब यही मंगल पांडे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे। उस वक्त वे नदारद थे, और आज सत्ता का चेहरा बने हुए हैं।”

नीतीश सरकार पर भी तीखा प्रहार:

PK ने नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि — “बीस साल सत्ता में रहने के बाद अब चुनाव नजदीक देख किसानों की बात कर रहे हैं, जबकि आज भी किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पाने को तरस रहे हैं।”

प्रशांत किशोर का अपीलनुमा संदेश:

“इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं,

इस बार वोट बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है,

इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि — “बिहार में अधिकारी और नेता जमीन की रसीद से लेकर राशन कार्ड तक हर चीज़ के लिए रिश्वत लेते हैं। अगली बार वोट देने से पहले नेता का चेहरा नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखिए। वोट दीजिए शिक्षा, रोजगार और ईमानदार शासन के लिए।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *