
बेतिया: नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों पर हत्या का आरोप, SP पहुंचे मौके पर
बेतिया, बिहार। बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी मदन शाह के पुत्र मिठू कुमार के रूप में हुई है।
यह घटना प्रोजेक्ट हाई स्कूल के छात्रावास के समीप घटी, जहां मिठू अपने दोस्तों के साथ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन-चार दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी की नौबत आ गई और उसी में मिठू की जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन व सदर डीएसपी राजनीश कांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी झगड़े का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मृतक के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल से एफएसएल टीम और डिआईयू की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। मृतक की मां के मुताबिक, मिठू को किसी दोस्त का फोन आया था जिसके बाद वह मोबाइल छोड़कर घर से निकला था। कुछ देर बाद ग्रामीणों से बेटे की हत्या की खबर मिली।
एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. शौर्य सुमन, एसपी बेतिया ने कहा कि-
“हत्या के पीछे दोस्तों से विवाद की बात सामने आ रही है। जांच जारी है। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी और गश्ती में चूक करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।”