

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मड़वन के भटौना और सलाहपुर में किया जनसंवाद, बिजली-पानी-सिंचाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर दिया आश्वासन
मड़वन (मुजफ्फरपुर), तिरहूत न्यूज़।
राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मड़वन प्रखंड के भटौना धानुक टोला और सलाहपुर गांव में आयोजित किसान-मजदूर एवं युवा जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही, पेयजल संकट और मनरेगा योजना में कार्य नहीं मिलने जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के लाइन काट दी जाती है और बिजली बिल में अनियमितताएं लगातार जारी हैं। वहीं भूजल स्तर में गिरावट के कारण कई गरीब बस्तियों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
सिंचाई और मनरेगा पर भी उठी आवाज
किसानों ने जनसंवाद में सिंचाई सुविधा की कमी को प्रमुख मुद्दा बताया। वहीं, मजदूरों ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना के तहत पंचायत क्षेत्र में कार्य नहीं मिल पा रहा है जिससे वे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
अधिकारियों से की बात, समाधान का दिया भरोसा
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली बिल सुधार के लिए कैंप लगाया जाएगा और बिना पूर्व सूचना के विद्युत कनेक्शन विच्छेद पर रोक लगेगी।
श्री कुमार ने कहा, “किसानों की सिंचाई समस्या और गांवों में पेयजल संकट को लेकर मैं संबंधित अधिकारियों और जिलाधिकारी से मिलकर त्वरित कार्रवाई का आग्रह करूंगा। जरूरत पड़ी तो पेयजल संकट के समाधान हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर पंचायतवार स्थिति की समीक्षा कराई जाएगी।”
जनसंवाद में जुटे सैकड़ों ग्रामीण, कई सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
इस संवाद कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जय किशन कुमार चौहान, पप्पू मिश्रा, विनोद शर्मा, अजय राय, राजीव महतो, राजू मंडल, मोहम्मद शमीम, जालंधर महतो, मनोज ठाकुर, जय कृष्ण महतो, संजय महतो, रामदास महतो, तिलक महतो, कामेश्वर पंडित, बैजू पंडित, मनोज पासवान, मुकेश पासवान, बबलू पंडित, मोहम्मद तैयब, विनोद पंडित, रंजन कुमार, रविंदर राम, शिवजी राम, अंकेश ओझा, अरुण यादव आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार साझा किए।
रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो, मड़वन