

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया सिरदा इंटरप्राइजेज का उद्घाटन, कहा – नीतू कुमारी बन रही हैं प्रेरणामुजफ्फरपुर (कांटी) | तिरहूत न्यूज़कांटी नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला विशुनपुर सुमेर में आज एक नई पहल की शुरुआत हुई, जब सिरदा इंटरप्राइजेज नामक देसी आचार निर्माण संस्था का उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने किया। यह संस्था आधुनिक तकनीक के माध्यम से उन्नत गुणवत्ता वाले देसी आचार का निर्माण करेगी। साथ ही, स्थानीय बेरोजगारों को उनके क्षेत्र में ही स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी।पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उद्घाटन समारोह के दौरान परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने सिरदा इंटरप्राइजेज की संचालिका नीतू कुमारी की सराहना करते हुए कहा,“नीतू कुमारी ने दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपने गृह क्षेत्र में लौटकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की है। यह प्रयास अन्य स्थानीय महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।”श्री कुमार ने यह भी कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। नीतू कुमारी का यह कदम न केवल सामाजिक दृष्टिकोण से सराहनीय है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल देगा।समारोह में नीतू कुमारी ने पूर्व मंत्री को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि संस्था में तैयार होने वाले आचार पूरी तरह शुद्ध एवं घरेलू सामग्री से बनाए जाते हैं।“हमारे यहां सारे प्रोडक्ट होममेड हैं। गुणवत्ता और स्वाद दोनों का विशेष ध्यान रखा जाता है,” – नीतू कुमारीकार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग:समारोह में समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, आलोक कुमार, परिमल, सुधीर गुप्ता, चुन्नू सिंह, सुबोध कुमार, शीतल देवी, सुंदरी देवी, रुणा देवी, रिंकी देवी, अंशिका सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।