
छपरा में हत्या का सिलसिला जारी: सब्जी लेने निकले मैट्रिक छात्र की चाकू मारकर हत्या
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा | तिरहूत न्यूज़
छपरा (बिहार): शहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट का है, जहाँ मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक 19 वर्षीय मैट्रिक पास छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिशन रोड निवासी राजू श्रीवास्तव के पुत्र अभिजीत श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
घर से निकला सब्जी लेने, वापस लौटा लाश बनकर
परिजनों के मुताबिक, अभिजीत सुबह सब्जी खरीदने बाजार गया था लेकिन कई घंटे तक वापस नहीं लौटा। इसी बीच राहगीरों ने सीढ़ी घाट के पास एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी
नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल से कई सुराग जुटाए गए हैं। पुलिस इन सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मोहल्ले में आक्रोश और मातम का माहौल
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक के परिजन बेसुध हैं और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
🟥 तिरहूत न्यूज़ की विशेष अपील:
यदि आपके पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी है तो कृपया पुलिस या “तिरहूत न्यूज़” को अवश्य सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।