IPL 2025 फाइनल से पहले पिता बने RCB के फिल सॉल्ट, इंग्लैंड से लौटकर बढ़ाया टीम का हौसला

Tirhut News

IPL 2025 Final से पहले बड़ी खुशखबरी: पिता बना RCB का ये स्टार खिलाड़ी, अचानक छोड़ा देश फिर लौट आया फाइनल खेलने!

अहमदाबाद, तिरहूत न्यूज़ स्पेशल

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक भावनात्मक और जोश से भरी खुशखबरी मिली है। टीम के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट पहली बार पिता बने हैं। बच्चे के जन्म के लिए उन्होंने भारत छोड़ इंग्लैंड का रुख किया था, जिससे उनकी फाइनल मैच में मौजूदगी पर सस्पेंस बन गया था। लेकिन अब फैंस की दुआएं रंग लाई हैं — फिल सॉल्ट अहमदाबाद लौट आए हैं!
पिता बनते ही टीम के लिए लौटे – यह है असली कमिटमेंट!

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉल्ट क्वालिफायर-1 खेलने के बाद 30 मई को इंग्लैंड रवाना हुए थे। वहां उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और फौरन RCB के लिए वापस लौटने का फैसला किया। वह आज सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर देखे गए, जिससे फैंस की चिंता अब राहत में बदल गई है।
इस सीजन में छाए रहे हैं फिल सॉल्ट

आंकड़ेविवरणमैच12रन387औसत35.18स्ट्राइक रेट175.90बाउंड्री अटेम्प्ट124 बार (220 गेंदों में)

📌 क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने टीम को मात्र 10 ओवर में जीत दिला दी थी।
विराट-सॉल्ट की जोड़ी बनी हथियार

फिल सॉल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने पूरे सीजन में RCB को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 10.29 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए, जो IPL 2025 की तीसरी सबसे तेज ओपनिंग पार्टनरशिप है।
फाइनल से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त

9 साल बाद फाइनल खेलने जा रही RCB के लिए यह भावनात्मक वापसी एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बन सकती है। जहां एक ओर पंजाब किंग्स ट्रॉफी के लिए तैयार है, वहीं सॉल्ट जैसे मैच विनर की मौजूदगी से बेंगलुरु की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फिल सॉल्ट के अहमदाबाद लौटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस ने इसे “रियल हीरो की वापसी” बताया और उम्मीद जताई कि RCB इस बार खिताब जीतकर 16 साल की प्यास बुझाएगी।

📲 IPL की सबसे बड़ी अपडेट्स, वीडियो और ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज़ से।

📌 हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर फॉलो करें

🔔 रोज सुबह ‘IPL ब्रेकिंग’ नोटिफिकेशन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *