

पताही में बनेगा हवाई अड्डा, साथ में खुलेगी एविएशन प्रशिक्षण अकादमी
📍 मुजफ्फरपुर, बिहार | तिरहूत न्यूज
मुजफ्फरपुर के पटाही एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की योजना के तहत अब पटाही में न सिर्फ हवाई अड्डे का विस्तार होगा, बल्कि वहां एक एविएशन प्रशिक्षण अकादमी भी स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
25 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
एविएशन मंत्रालय द्वारा HAL को 139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर प्रशिक्षण और उड़ान संचालन की योजना को मंजूरी दी गई है। इससे स्थानीय युवाओं को उड़ान प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
प्रशिक्षण अकादमी से युवाओं को लाभ
पटाही हवाई अड्डे को एक पूर्ण विकसित प्रशिक्षण केंद्र में बदलने की तैयारी है। HAL की टीम ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया है। प्रशिक्षण केंद्र खुलने से मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को पायलट, ग्राउंड स्टाफ और एविएशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा।
139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण
पटाही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और प्रशिक्षण संस्थान के लिए कुल 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। HAL के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के साथ जिला प्रशासन से संपर्क किया है।
📌 मुख्य बिंदु:
• 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा प्रशिक्षण संस्थान
• HAL करेगी हवाई अड्डे और अकादमी का संचालन
• 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज
• स्थानीय युवाओं को एविएशन क्षेत्र में करियर बनाने का मिलेगा मौका
🛫 यह परियोजना मुजफ्फरपुर को एविएशन हब में बदलने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
📲 ऐसे ही और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज़ के साथ।