

राज्यपाल से मिला जन सुराज प्रतिनिधिमंडल, मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की उठाई मांग
पटना। जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरपुर के जगन्नाथपुर गांव में दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुई निर्मम दुष्कर्म की घटना और PMCH की लापरवाही के कारण हुई उसकी मृत्यु के मामले में गंभीर चिंता जताते हुए ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा:
“हमारी पार्टी पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर चार मुख्य बिंदुओं पर राज्यपाल से मिली है।“
जन सुराज पार्टी की चार प्रमुख मांगें:
• स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें: इस अमानवीय घटना और इलाज में लापरवाही की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
• न्यायिक जांच हो: SKMCH और PMCH दोनों में प्रशासनिक व चिकित्सकीय स्तर पर हुई लापरवाही की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व आपराधिक कार्रवाई की जाए।
• पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी: पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
• दोषियों को त्वरित सजा मिले: दुष्कर्म के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे समाज में न्यायिक व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल हो।
इस प्रतिनिधिमंडल में जितेन्द्र मिश्रा, ओबेदुर रहमान, एन.पी. मंडल और इंदु सिन्हा भी शामिल थे।