

पत्रकार सम्मान समारोह में भाजपा नेत्री डॉ ममता रानी ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
📍 मुजफ्फरपुर | 04 जून 2025
पत्रकार दिवस के अवसर पर शहर में एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रहीं भाजपा नेत्री एवं प्राचार्य डॉ ममता रानी, जिन्होंने चंद्रलोक कांटिनेंटल सभागार में शहर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
🏆 पत्रकारों का सम्मान और संवाद
डॉ ममता रानी ने समारोह में मौजूद पत्रकारों का आभार जताते हुए कहा कि—
“पत्रकार सच्चे प्रहरी होते हैं जो समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उनकी सेवाओं को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।”
इस अवसर पर शहर के प्रमुख पत्रकारों जैसे राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, विकास मिश्रा मुद्गल, अशोक शर्मा, केशु रंजन, राकेश रंजन, श्वेता, सिमरन समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
🗳️ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
समारोह में डॉ ममता रानी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी चुनावी मंशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा:
“यदि पार्टी नेतृत्व ने अवसर दिया, तो मैं नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी।”
उन्होंने भाजपा द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सम्मान का उल्लेख करते हुए कहा कि:
“दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाना हो या बिहार से धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा भेजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।”
🔍 जनसंपर्क अभियान में जुटी हैं
डॉ रानी ने बताया कि वे अपने स्तर से क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और पार्टी के आदेशानुसार आगे की रणनीति तय करेंगी।
📸 कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए जुड़े रहें
🌐 tirhutnews.com |
📲 Follow us on Facebook, Instagram & YouTube
🖋️ तिरहूत न्यूज़ – तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी