लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 200 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण

Tirhut News

“लंगट सिंह कॉलेज में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 200 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण, उपमुख्यमंत्री ने मनाया जन्मदिन”
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने 57वें जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज में 57 फलदार पेड़ लगाए। कॉलेज में कुल 200 फलदार वृक्षों का पौधरोपण हुआ, जिसमें आम, अमरूद और लीची शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
मुजफ्फरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने 57वें जन्मदिन और पर्यावरण दिवस की खुशियां मनाते हुए कॉलेज परिसर में 57 फलदार वृक्ष लगाए।

उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा के साथ पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय भी पौधरोपण में सक्रिय रूप से शामिल हुए। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में 200 फलदार पेड़ लगाए गए, जिनमें आम, अमरूद, लीची आदि फलदार वृक्ष प्रमुख थे।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करता है, बल्कि यह हमारी माताओं के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है। हम इसे पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुंचाएंगे ताकि हर गांव में हरियाली बढ़े। मैं सभी से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।”

लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि कॉलेज हमेशा से सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहा है। उन्होंने कहा, “आज के वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान में हमारे एनसीसी कैडेट्स ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा मुक्त क्षेत्र बनाया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

प्राचार्य ने यह भी बताया कि कॉलेज प्रशासन नियमित रूप से वृक्षारोपण, पुराने पेड़ों की देखभाल, कैंपस की सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है, ताकि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम में उदयशंकर प्रसाद सिंह, हरिमोहन चौधरी, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. संतोष अनल, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. नीरज नयन, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार, सकलदेव मिस्त्री सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *