
लालगंज बीडीओ व ड्राइवर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीडीओ और उनके चालक को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) पर रिश्वत मांगने का आरोप पहले से था। निगरानी विभाग को इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर बीडीओ और उनके ड्राइवर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक, बीडीओ किसी फाइल के निष्पादन के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने निगरानी से संपर्क किया और निर्धारित योजना के तहत बीडीओ और ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
कार्रवाई के दौरान नगद राशि भी जब्त की गई है। दोनों को पूछताछ के लिए निगरानी थाने ले जाया गया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य प्रखंड अधिकारियों में भी खलबली मच गई है।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी है। बीडीओ जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी की गिरफ्तारी से यह संदेश साफ है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं।