

मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी को लेकर 8वीं तक के स्कूल तीन दिन बंद, DM ने जारी किया आदेश
मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बढ़ते तापमान और लू जैसे हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 16 से 18 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
• भीषण गर्मी को देखते हुए 16 से 18 जून तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद।
• कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं में केवल सुबह 10:00 बजे तक ही कक्षाएं संचालित होंगी।
• आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण सुबह 9:00 बजे से पहले सुनिश्चित करने का निर्देश।
• जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
• अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ और थानाध्यक्षों को आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई।
DM का निर्देश:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे समय पर स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह निर्णय लागू कराएं।
निष्कर्ष:
मुजफ्फरपुर जिले में प्रशासन का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। तिरहूत न्यूज़ अपील करता है कि सभी अभिभावक और स्कूल प्रशासन इस आदेश का पालन करें।