

मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए वरदान: कांटी में पूर्व मंत्री अजीत कुमार का जन संवाद
मुज़फ्फरपुर, 15 जून | तिरहूत न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बताते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यदि इन योजनाओं का लाभ सही तरीके से लिया जाए, तो गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। वे कांटी प्रखंड के मिठन सराय माधोपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य बिंदु
• मोदी सरकार की योजनाओं को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया।
• जन संवाद में बिजली, जल संकट, रेलवे अंडरपास और फ्लाइओवर की मांग उठी।
• कई समस्याओं का मौके पर ही किया गया समाधान।
• बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लेकर विश्वास जताया।
कांटी विधानसभा क्षेत्र के मिठन सराय माधोपुर गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गरीब के कल्याण हेतु कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका शत-प्रतिशत लाभ अगर जरूरतमंदों तक पहुँचे तो देश से गरीबी को मिटाना संभव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएं।
इस कार्यक्रम में किसान, मजदूर, युवा समेत कई वर्गों के लोगों ने सामाजिक और व्यक्तिगत समस्याएं रखीं, जिनमें प्रमुख थे:
• गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति
• विद्युत बिल में गड़बड़ियां
• चपाकल सूखने से पेयजल संकट
• रेलवे अंडरपास व फ्लाइओवर की मांग
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मौके पर ही संबंधित विभागों से बात कर कई समस्याओं का समाधान कराया और अन्य मुद्दों को संबंधित उच्चाधिकारियों तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया इंद्र मोहन झा ने की।
जन संवाद में निम्न प्रमुख लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रही:
• सामाजिक कार्यकर्ता: समोद राम, मंकू पाठक
• डॉक्टर: गणेश गुप्ता
• अधिवक्ता: अरुण पांडे
• जनप्रतिनिधि: सत्यनारायण कुशवाहा, शिवनाथ ठाकुर, मोती सिंह, सुधांशु कुमार, मनोज ठाकुर आदि
जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाते हुए तत्काल पहल की। कांटी क्षेत्र में लोगों ने उन्हें विकास की उम्मीद के रूप में देखा और भरपूर समर्थन देने की बात कही।