

स्पेशल रिपोर्ट: मुशहरी तटबंध की जर्जर हालत पर प्रशासन सक्रिय, मुक्तेश्वर सिंह के प्रयास लाए रंग
मुशहरी, मुजफ्फरपुर
तारीख: 15 जून 2025
रिपोर्टर: तिरहूत न्यूज़ डेस्क
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध की जर्जर हालत को लेकर वर्षों से उठती रही आवाज़ अब रंग लाती दिख रही है। क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयासों पर आखिरकार जिला प्रशासन ने गंभीर संज्ञान लिया है।
📄 जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल को एक आधिकारिक पत्र भेजा है। पत्र में मुशहरी घाट से लेकर रकसाहा घाट तक फैले बूढ़ी गंडक तटबंध की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए तत्काल मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की मांग की गई है।
“हर साल बरसात में यह तटबंध कई जगहों से टूट जाता है और राहगीरों के लिए चलना भी मुश्किल हो जाता है। बाढ़ की स्थिति में यह इलाका सबसे पहले प्रभावित होता है।”
— मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद
🔍 क्या है समस्या?
• बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बना यह तटबंध कई दर्जन स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है।
• बरसात के मौसम में तटबंध पर कीचड़, कटाव और जलजमाव के कारण ग्रामीणों का संपर्क टूट जाता है।
• स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज, और किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
आगे क्या?
डीएम द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर अब जल संसाधन विभाग को इस पर तकनीकी सर्वे और मरम्मत योजना तैयार करनी है। अगर समय रहते काम शुरू होता है, तो इस बार ग्रामीणों को बाढ़ के दिनों में राहत मिल सकती है।
तिरहूत न्यूज़ विश्लेषण:
वर्षों पुरानी समस्या को लेकर आवाज़ बुलंद करना और प्रशासन को पत्र भेजवाना स्थानीय नेतृत्व की सकारात्मक भूमिका को दर्शाता है।
यह पहल अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक मिसाल है कि जब जन प्रतिनिधि और ग्रामीण एकजुट हों, तो प्रशासन को कार्रवाई करनी ही पड़ती है।
📣 आपकी क्या राय है?
क्या आपके क्षेत्र में भी कोई तटबंध या सड़क जर्जर हालत में है? हमें लिखें — info@tirhutnews.com