

साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, प्रवासी भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारेSHABD, 15 जून | तिरहूत न्यूज़ डेस्कसाइप्रस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में प्रवासी भारतीय जुटे। उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों के साथ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।एयरपोर्ट पर साइप्रस के राष्ट्रपति ने किया स्वागतसाइप्रस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत खुद वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने किया। यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि दो दशकों के अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस की यात्रा पर गया है। यह दोनों देशों के संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।तीन देशों के दौरे पर निकले हैं पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा तीन देशों—साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया—को कवर करेगा।• सोमवार को वे कनाडा जाएंगे, जहां वे G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी लगातार छठी उपस्थिति होगी।• सम्मेलन में वे आमंत्रित देशों के नेताओं और वैश्विक संगठनों के प्रमुखों से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।क्रोएशिया में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगीदौरे के अंतिम चरण में, प्रधानमंत्री 18 जून को क्रोएशिया जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। वहां वे क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविक से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।📌 वीडियो कैप्शन:साइप्रस में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया — देखें खास झलकियाँ📲 ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें TirhutNews.com से।