
मुजफ्फरपुर, 15 जून 2025:
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई राजनीतिक नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कुढ़नी रेप केस में बच्ची की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की और कहा कि उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि पीड़िता को समय पर चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं मिल सकी।
PK ने कहा, “अगर मंगल पांडे जवाब नहीं दे सकते कि बच्ची को समय पर इलाज क्यों नहीं मिला, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि PMCH की लापरवाही ने बच्ची की जान ली, और यह स्वास्थ्य विभाग की असफलता को दर्शाता है। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमराई थी और उस वक्त भी मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री थे।
इसके अलावा PK ने जदयू नेता अशोक चौधरी और सांसद शांभवी चौधरी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग दलित पहचान का इस्तेमाल कर सिर्फ अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “तीन पीढ़ियों से राजनीति में होने के बावजूद क्या इन्होंने दलित बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ किया?” उन्होंने जातीय आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज भी महज 3% दलित बच्चे 12वीं पास कर पाते हैं।
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र के आगे पैर रखे थे, और अगर राहुल गांधी में हिम्मत है, तो वह इस अपमान का विरोध करके दिखाएं। उन्होंने कहा, “हर जगह राहुल गांधी कहते हैं डरो मत, तो हम उनसे कहते हैं लालू यादव से भी मत डरो।” उन्होंने कांग्रेस को RJD की ‘झंडा धोने वाली पार्टी’ करार दिया और चुनौती दी कि अगर कांग्रेस में दम है तो वह अपने दम पर चुनाव लड़े।
प्रेस वार्ता के दौरान PK ने यह भी बताया कि जन सुराज अब एक संगठित राजनीतिक दल बन चुका है, जिसकी स्थापना 2 अक्टूबर 2024 को हुई थी। उन्होंने दावा किया कि अब तक 1 करोड़ लोग इससे जुड़ चुके हैं और प्रतिमाह 3 से 4 लाख लोग 10 रुपये देकर इसकी सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के जरिए जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से 20 मई को हुई थी।