

तिरहूत न्यूज़ डेस्क | 15 जून, पटना:
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर की गई है।
आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से प्रसारित हो रहे एक वीडियो को लेकर स्वतः संज्ञान लिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर लालू प्रसाद यादव से 15 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
आयोग के अनुसार, वायरल वीडियो में की गई टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक प्रतीत होती है और यह डॉ. आंबेडकर जैसी महान हस्ती के सम्मान के खिलाफ है।
इस मामले पर सत्तारूढ़ भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन को बिहार के लिए “काला अध्याय” करार दिया।
वहीं, राजद ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने बयान जारी कर कहा कि वायरल वीडियो के जरिए लालू प्रसाद यादव की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।