मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता के घर डकैती: 4.5 लाख कैश और लाखों के जेवरात लूटे, बेटी को बंधक बना भागे बदमाश

Tirhut News

📍 मुजफ्फरपुर, बिहार

तारीख: 16 जून 2025

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर मोहल्ले में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता दिनदयाल राउत के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने उनकी नाबालिग बेटी आकांक्षा को चाकू दिखाकर बंधक बनाया और कमरे में बंद कर दिया।

अधिवक्ता राउत उस समय अपनी पत्नी के साथ अहियापुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम में बने अपने नए मकान को देखने गए थे। तभी दो अज्ञात युवक उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने अलमारी की चाभी टेबल से निकालकर अलमारी को खोला और उसमें रखे 4.5 लाख रुपये नगद और बेटी की शादी के लिए रखे करीब चार लाख के जेवर समेट लिए। इसके बाद उन्होंने दूसरे कमरे की भी तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला।

घटना की जानकारी अधिवक्ता की बेटी ने अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि यह लूट एक सुनियोजित घटना लगती है, क्योंकि बदमाश सीधे उसी अलमारी तक पहुंचे जहां रुपये और गहने रखे थे।

घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी विजयलक्ष्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, नकद राशि और जेवरात की सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती इस लूट की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस जांच जारी है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर शहर के सुरक्षित माने जाने वाले मोहल्लों में भी अपराधी इस कदर बेखौफ क्यों हैं?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *