

पीएम मोदी ने सिवान को ₹9968 करोड़ की 28 योजनाओं की सौगात दी। बिहार को विकास की नई दिशा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को बिहार के सिवान में कुल ₹9968 करोड़ की लागत से 28 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें आवास, जलापूर्ति, ऊर्जा, रेलवे सहित कई क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। पीएम ने बिहार की विकास यात्रा को गति देने का संकल्प दोहराया।
📌 मुख्य बिंदु
• प्रधानमंत्री ने 28 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, कुल लागत ₹9968 करोड़
• प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों को ₹536.66 करोड़ की पहली किस्त
• 6684 परिवारों को नए घरों की चाबी सौंपी गई
• जल और सीवरेज योजनाओं पर ₹4823 करोड़ से अधिक का निवेश
• ऊर्जा क्षेत्र में ₹135 करोड़ से बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना की शुरुआत
• रेलवे योजनाओं में ₹403 करोड़ की लागत से नई पहलें
• पीएम ने युवाओं को आत्मविश्वास और विकास का संदेश दिया
सिवान (बिहार), 20 जून:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिवान में ₹9968 करोड़ की लागत से तैयार की गई 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है और बिहार को इस विकास यात्रा में पीछे नहीं छोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 53,666 लाभार्थियों को ₹536.66 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। साथ ही 6684 परिवारों को उनके नए घरों की चाबी सौंपी गई।
जल एवं शहरी विकास योजनाएं:
शहरी विकास विभाग की 21 जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं पर ₹4823 करोड़ से अधिक का निवेश किया गया है, जिसमें 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और 10 का लोकार्पण किया गया।
ऊर्जा और रेलवे:
ऊर्जा के क्षेत्र में ₹135 करोड़ की लागत से 500 मेगावॉट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की आधारशिला रखी गई। रेलवे योजनाओं में नई रेल लाइन, वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी, मालवाहक नेटवर्क आदि पर ₹403 करोड़ का निवेश हुआ।
पीएम मोदी ने कहा, “यह सिलसिला अब थमेगा नहीं, बिहार अब रुकने वाला नहीं है, बल्कि आगे ही बढ़ेगा।” उन्होंने युवाओं को विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।
पीएम मोदी का यह सिवान दौरा न केवल बिहार के विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा, बल्कि यह राज्य में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता और योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन का प्रतीक भी बन गया है। इससे स्थानीय जनता के बीच भरोसे और उम्मीदों की एक नई लहर पैदा हुई है।