मुजफ्फरपुर के कमलदेव सहनी की शिकायत: बिजली खंभा नहीं हटा, ‘सुविधा शुल्क’ बना बाधा

Tirhut News

“निजी ज़मीन से नहीं हट रहा बिजली का खंभा, ‘सुविधा शुल्क’ बना अड़चन!”

📍 मुजफ्फरपुर से तिरहूत न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर — जिले के सिकंदरपुर कुण्डल, मेरिन ड्राइव रोड निवासी कमलदेव सहनी इस समय एक गहरी प्रशासनिक उदासीनता और विभागीय भ्रष्टाचार के शिकार बने हुए हैं। उनके मकान की दीवार से सटा हुआ बिजली का खंभा न केवल उनके निर्माण कार्य में बाधा बन गया है, बल्कि गंभीर सुरक्षा खतरे का कारण भी बन चुका है।

खंभे का तार दीवार में बंधा, घर में दरारें

कमलदेव सहनी का कहना है कि बिजली के खंभे का स्पोर्ट तार कई वर्षों से उनकी निजी दीवार से बंधा हुआ है। इसके कारण दीवार में गंभीर दरारें आ गई हैं और घर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। लगातार झुकते तार और पुरानी व्यवस्था की अनदेखी अब उनके लिए जोखिम बन गई है।

18 अक्टूबर 2024 को दिया था लिखित आवेदन

सहनी ने इस मुद्दे को लेकर 18 अक्टूबर 2024 को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक लिखित आवेदन सौंपा था। उन्होंने कई बार विभाग से मुलाकात की लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला – “अब कर देते हैं, अब हो जाएगा”, मगर व्यवहारिक रूप से कुछ नहीं हुआ।

‘सुविधा शुल्क’ की खुलेआम मांग?

सबसे गंभीर आरोप तब सामने आया जब उन्होंने विभाग के लाइनमैन से संपर्क किया। सहनी का कहना है कि लाइनमैन ने साफ कहा –

“पैसा देंगे तो काम होगा, वरना ऐसे ही रहेगा।”

यह कथन स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की मानसिकता को उजागर करता है, जिसमें विभागीय कर्मचारी सुविधा शुल्क के बिना काम करने को तैयार नहीं हैं।

सुरक्षा जोखिम बना तार, हादसे की आशंका

सहनी ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यदि यह तार काटना पड़े, तो इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है और जान-माल को भी खतरा हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी वे पूरी तरह से विद्युत विभाग पर डालते हैं।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील

अब थक-हारकर सहनी ने इस मामले को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, विधायक, नगर निगम, और अन्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि वे मामले की तत्काल जांच कराएं और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

तिरहूत न्यूज़ की अपील

यदि आप भी ऐसी किसी प्रशासनिक लापरवाही या भ्रष्टाचार का शिकार हैं, तो हमें अपनी कहानी भेजें। तिरहूत न्यूज़ आपकी आवाज़ को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है — “तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी”।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *