

मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मुजफ्फरपुर के व्यवसायी सुधीर कुमार सिन्हा को प्रतिष्ठित कंपनी स्मारटेन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में गुड़गांव में आयोजित एक भव्य दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जिसमें देशभर से पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाले व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया था।
सुधीर सिन्हा की पहचान शहर में सौर ऊर्जा के प्रचार-प्रसार और लोगों को इस योजना के लाभ से जोड़ने वाले एक अग्रणी समाजसेवी उद्यमी के रूप में होती है। उन्होंने अपने संबोधन में स्मारटेन कंपनी का आभार प्रकट करते हुए कहा:
“पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हम न केवल बिजली बिल से आजीवन छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं। यह योजना देश के ऊर्जा भविष्य के लिए बेहद अहम है।”
सुधीर सिन्हा ने यह भी बताया कि उनकी टीम मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी लगातार इस योजना को सफलतापूर्वक लागू कर रही है और लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक बना रही है।
गौरतलब है कि सुधीर सिन्हा की कंपनी डॉक्टर संजीव मेमोरियल सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड को पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कार्य हेतु अधिकृत किया गया है। कंपनी का कार्यालय जूरन छपरा स्थित जिला परिषद मार्केट में स्थित है, जहाँ से वे इच्छुक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।