मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता मामले में जन सुराज का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

Tirhut News

पटना। मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जन सुराज पार्टी ने सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास का घेराव किया। पार्टी ने मंत्री के नैतिक इस्तीफे की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष एवं पूर्व IAS ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, महासचिव सरवर अली, महिला नेत्री इंदु सिन्हा, युवा अध्यक्ष कुमार शांतनु, राकेश रंजन सहित दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बलपूर्वक हटाया और कई नेताओं को बर्बरतापूर्वक हिरासत में लिया गया। पहले सभी को सचिवालय थाने ले जाया गया, बाद में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को खगौल थाना भेजा गया, जबकि अन्य नेताओं को विभिन्न थानों में ले जाया गया।

मनोज भारती ने मीडिया से कहा,

“मुजफ्फरपुर की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद इलाज में लापरवाही से उसकी मौत हो गई। इसके लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। हमने पहले एक दिवसीय धरना दिया था, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब मजबूर होकर हमें मंत्री आवास घेरना पड़ा, लेकिन पुलिस ने लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश की।”

इस पूरी घटना को लेकर जन सुराज कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। पार्टी ने घोषणा की है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *