कांटी के जसोदा मठ में जन सुराज की बदलाव सभा, दलित बस्ती में पहुंचा राजनीतिक संदेश

Tirhut News

कांटी के जसोदा मठ दलित बस्ती में जन सुराज की बदलाव सभा, ग्रामीणों ने जताई उम्मीद

📍 मुज़फ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में जन सुराज के कांटी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार संतोष शेखर ने कांटी प्रखण्ड के जसोदा मठ दलित बस्ती में एक बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया।
सभा में संतोष शेखर ने दलित समुदाय के बीच जाकर जन सुराज के विज़न और बिहार बदलाव अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज सिर्फ़ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि एक नई सोच है — जनता की भागीदारी से बेहतर शासन की दिशा में एक कदम

🔹 बूथ स्तर तक संगठन विस्तार

इस अवसर पर कांटी विधानसभा प्रभारी राधा रमन शर्मा ने कृष्ण कुमार को बूथ प्रभारी नियुक्त किया और उन्हें औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपा।

🗣️ क्या बोले स्थानीय ग्रामीण?

सभा में शामिल स्थानीय लोगों ने नेताओं पर अब तक सिर्फ़ “ठगने” का आरोप लगाते हुए कहा,

“30-35 वर्षों से सिर्फ़ वादे और धोखा मिला है। लेकिन अब बिहार में असली बदलाव की लहर है।”

🎥 वीडियो में सुनें ग्रामीणों की बात

👉 नीचे वीडियो लिंक में देखें और सुनें कि ग्रामीणों ने क्या कहा जन सुराज के इस अभियान पर।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *