

मुजफ्फरपुर में फैंसी हेयर कटिंग सैलून ‘फ्रंट मेन एसी सैलून’ का शुभारंभ, सांसद राज भूषण निषाद ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर, 27 जून | तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
बैरिया लक्ष्मी चौक स्थित झिटकहिया माई स्थान के पास आज एक आधुनिक और वातानुकूलित सैलून का भव्य उद्घाटन हुआ। ‘फ्रंट मेन एसी सैलून’ नामक इस सैलून का शुभारंभ मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राज भूषण निषाद ने किया।
उद्घाटन समारोह में सांसद का संबोधन
श्री राज भूषण निषाद ने कहा,
“अब फैंसी बाल कटिंग के लिए मुजफ्फरपुर के लोगों को पटना या बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इस तरह के सैलून स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे।”
उन्होंने सैलून के वातानुकूलित माहौल और विशेष बाल कटिंग तकनीक की सराहना की। यह सैलून खास इसीलिए भी है क्योंकि इसमें बाहर से प्रशिक्षित हेयर आर्टिस्ट और सेविंग एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
सैलून संचालक का कहना
संचालक सोनू दुबे ने बताया कि—
“ग्राहकों को उच्चस्तरीय सुविधा देने के लिए हमने विशेष तैयारियां की हैं। स्वच्छता, स्टाइलिश हेयरकट और कस्टमर सैटिस्फेक्शन पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।”
हाईटेक “फ्रंट मेन एसी सैलून” की प्रमुख विशेषताएं:
• पूरी तरह वातानुकूलित (एसी) प्रीमियम केबिन
• फैशनेबल हेयरकटिंग और स्टाइलिंग (Fade, Taper, French, Beard Design आदि)
• हॉट टॉवल शेव और फेशियल स्टीम सुविधा
• हर्बल फेशियल और स्किन केयर ट्रीटमेंट
• हेयर स्पा और हेड मसाज
• स्टरलाइज़ किए गए हाईजीनिक टूल्स
• हर सीट पर डिजिटल मिरर लाइटिंग और USB चार्जिंग पोर्ट
• महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग अनुभाग (आने वाले समय में)
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं की भागीदारी
कार्यक्रम में समाजसेवी व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सावन पांडेय, अमर बाबू, भाजपा युवा नेता साकेत शुभम ठाकुर, अशोक चौबे और प्रभात कुमार जैसे गणमान्य लोगों ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
समारोह में आए अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और अंत में उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।