
मुजफ्फरपुर, 27 जून | तिरहूत न्यूज डेस्क
राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने शुक्रवार को मड़वन प्रखंड के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मखदुमपुर कोदरिया, खलीलपुर नोनिया टोला, खलीलपुर मठ टोला और बोड़बारा गांव का दौरा किया, जहां उन्हें नल-जल योजना की बदहाल स्थिति, बिजली विभाग की लापरवाही और पेंशन-मतदाता सूची से संबंधित कई गंभीर शिकायतें मिलीं।
पूर्व मंत्री ने मौके पर ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और कोदरिया, खलीलपुर, बोड़बारा जैसे इलाकों में शुद्ध पेयजल और कृषि कनेक्शन की सुविधा शीघ्र मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि “सरकार गरीबों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन अधिकारियों की शिथिलता से योजना विफल होती दिख रही है।”
पूर्व मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कांटी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सक्रिय होते, तो गरीब बस्तियों को यह मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलतीं।
जन संवाद में उठी मुख्य समस्याएं:
• नल-जल योजना की बदहाली
• कृषि कनेक्शन में देरी
• सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित पात्र लोग
• बीएलओ की लापरवाही से मतदाता सूची में नाम न जुड़ना
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. शमीम ने की। मौके पर जयकिशन चौहान, जगलाल चौहान, सुन्देश्वर चौहान, शंभु महतो, लच्छू महतो, हरिनंदन राम, विनोद शर्मा, विकास कुमार, परशुराम राम, उमेश सिंह, शंकर पासवान, भोला शुक्ला, पप्पू मिश्रा, शशिभूषण साह, अमरनाथ ठाकुर, राजकुमार पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।