

श्रावणी मास में सीता राम सेवा समिति लगाएगी मुफ्त सेवा शिविर, चारों सोमवारी को होगी विशेष व्यवस्था
📍 मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़ | 28 जून 2025
श्रावणी मास के पावन अवसर पर सीता राम सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रावणी सोमवारी के दौरान मुफ्त सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि चारों सोमवारी को शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें शिवभक्तों और श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान व गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर भी विशेष यात्रा की योजना बनी।
🔹 शिविर में होंगी ये प्रमुख सुविधाएं:
• चाय, ठंडा पानी एवं गरम पानी की व्यवस्था
• श्रद्धालुओं के लिए सत्तू व भोजन की व्यवस्था
• ज़रूरतमंदों के लिए दवा वितरण
• सेवा कार्य हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती
👥 बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
• राघवेंद्र कुमार (अध्यक्ष)
• संतोष कुमार पांडे
• संजीत कुमार
• रामनरेश गुप्ता
• अजय कुमार
• प्रभात कुमार
• आयुष, सन्नी, सोमेश, शिवम, रोहित, राजा आदि
समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं की सेवा ही धर्म है और श्रावणी मास में शिवभक्ति के साथ जनसेवा भी आवश्यक है।
📌 तिरहूत न्यूज़ इस धार्मिक व सामाजिक पहल की सराहना करता है और श्रावणी मास की इस सेवा यात्रा में समिति को शुभकामनाएं देता है।