छपरा में शिक्षक का डिजिटल अरेस्ट: डेढ़ लाख की साइबर ठगी, O.T.P. शेयर होते ही खाते से उड़े रुपये

Tirhut News

छपरा में शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर डेढ़ लाख की ठगी, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते ही O.T.P. हुआ शेयर

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज़

छपरा। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ साइबर ठगी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक कुमार प्रिंस को साइबर अपराधियों ने डिजिटल तरीके से “अरेस्ट” कर लिया और उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। घटना उस समय हुई जब शिक्षक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थे और कस्टमर केयर के नाम पर कॉल करने वाले फ्रॉडस्टर ने उन्हें तकनीकी बहाने से जाल में फंसा लिया।

कैसे हुआ पूरा डिजिटल फ्रॉड?

पटना जिले के विक्रम प्रखंड निवासी और वर्तमान में सारण जिले के आर.एन. हाई स्कूल जोगिया में बीएससी शिक्षक के रूप में कार्यरत कुमार प्रिंस अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क किया। थोड़ी देर में उनका कॉल कट गया और फिर एक नए मोबाइल नंबर से कॉल आया।

फोन करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया और शिक्षक के पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, कार्ड की जानकारी) सटीक बताकर भरोसे में ले लिया। उसने यह कहकर डराया कि उनके कार्ड में तकनीकी समस्या है और ब्लॉक करने के लिए उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आना होगा।

जैसे ही शिक्षक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हुए, उनके फोन में ओटीपी आने लगे और बिना किसी पुष्टि के तीन बार — दो बार ₹51,000 और एक बार ₹45,000 — कुल मिलाकर ₹1.47 लाख रुपये की निकासी हो गई।

शिकायत हुई दर्ज, पुलिस को नहीं मिली जानकारी

ठगी के तुरंत बाद शिक्षक ने साइबर सेल और संबंधित एसबीआई बैंक शाखा को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन जब इस मामले में तिरहूत न्यूज़ ने साइबर सेल सारण सह डीएसपी अमन कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक इस घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर वे मामले की जांच करेंगे।

निष्कर्ष: डिजिटल सावधानी जरूरी, साइबर जाल में न फंसें

यह मामला फिर से यही चेतावनी देता है कि डिजिटल दौर में सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर पर्सनल या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां कभी भी व्हाट्सएप पर ओटीपी या पासवर्ड मांग कर कार्रवाई नहीं करतीं।

तिरहूत न्यूज़ अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे मामलों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत cybercrime.gov.in पर करें या नजदीकी साइबर थाना से संपर्क करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *