
गया में PK का बड़ा ऐलान: बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन, बच्चों की प्राइवेट स्कूल फीस सरकार देगी – BJP सांसद पर भी बोला हमला
गया जी के गुरुआ प्रखंड में सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, बोले – दिसंबर 2025 से मिलेगी 2000 रुपये मासिक पेंशन और प्राइवेट स्कूल में बच्चों की फीस सरकार भरेगी।
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को गया जिले के गुरुआ प्रखंड में जनसभा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने संजय जायसवाल के बयान को उनकी खुद की सरकार पर सवाल बताते हुए कहा कि अगर जन सुराज के लोग अपराधी हैं, तो सत्ता में बैठी NDA सरकार इन्हें जेल क्यों नहीं भेज रही?
मुख्य रिपोर्ट:
🔹 जनसभा में संजय जायसवाल पर हमला:
प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर संजय जायसवाल को जन सुराज से जुड़े लोग अपराधी लगते हैं तो सवाल उठता है कि उनकी सरकार क्या कर रही है? वे अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? अगर बिहार के सारे अपराधी जन सुराज में हैं, तो क्या सरकार आंख मूंदकर बैठी है?”
🔹 बड़ी घोषणाएं – पेंशन और मुफ्त शिक्षा का वादा:
सभा में प्रशांत किशोर ने गया की जनता से दो बड़े वादे किए:
• दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को 2000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
• 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, तब तक गरीब बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकेंगे और उनकी फीस सरकार चुकाएगी।
🔹 युवाओं को नहीं छोड़ना होगा बिहार:
PK ने कहा, “इस साल छठ के बाद गुरुआ के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हम व्यवस्था करेंगे कि उन्हें यहीं 10-12 हजार की मजदूरी मिले।”
निष्कर्ष:
प्रशांत किशोर ने एक बार फिर अपने बयानों और योजनाओं से बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। उन्होंने न केवल बीजेपी पर हमला बोला, बल्कि जनता को विकास और बदलाव का वादा भी दिया। अब देखना है कि उनके वादों को जनता कितनी गंभीरता से लेती है और दिसंबर 2025 में उनकी घोषणाएं ज़मीनी हकीकत बनती हैं या नहीं।