

पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन, लालू यादव पर निंदा प्रस्ताव, 2025 विधानसभा पर रणनीति तैयार
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज़ | पटना
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति, राजनीतिक प्रस्ताव और विपक्ष के खिलाफ मोर्चाबंदी पर मंथन होगा।
🔴 प्रमुख बिंदु :
• भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में आयोजित
• केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन, देंगे चुनावी मंत्र
• राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ पारित होगा निंदा प्रस्ताव
• 1200 कार्यकर्ता शामिल, विकास और विजन पर फोकस
• बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल
लालू यादव के खिलाफ प्रस्ताव, चुनाव की रणनीति पर फोकस
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना है। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर भाजपा निंदा प्रस्ताव लाएगी। इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेतृत्व आक्रामक रुख में है।
“लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है। हमारी कार्यसमिति इसकी कड़ी निंदा करेगी।”
— डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
चुनाव जीतने का ‘विजय संकल्प’
बैठक में 1200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देगा। भाजपा इस कार्यसमिति के माध्यम से बिहार में एक मजबूत संदेश देना चाहती है कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा —
“यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद अहम है। यह हमारे संगठनात्मक ढांचे और विजन को नई दिशा देगी।”
— डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
तिरहूत न्यूज़ विश्लेषण:
पटना में हो रही यह कार्यसमिति बैठक बिहार की राजनीति में भाजपा के अगले कदम का संकेत है। यह स्पष्ट है कि भाजपा अब आक्रामक मोड में है और विपक्ष खासकर लालू यादव को घेरने की रणनीति बना चुकी है। यह बैठक संगठनात्मक एकजुटता और कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी ऊंचा करेगी।