Bihar News: बीजेपी विधायक संजय सिंह का गाली देते वीडियो वायरल, पानी निकासी को लेकर लोगों से हुई बहस

Tirhut News

Bihar News: वैशाली में भाजपा विधायक संजय सिंह का वीडियो वायरल, पानी निकासी को लेकर लोगों से हुई बहस

वैशाली, बिहार।

भाजपा विधायक संजय सिंह एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। यह वीडियो वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर बाजार का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार को जलजमाव की समस्या को लेकर पहुंचे विधायक स्थानीय लोगों पर भड़क गए और गाड़ी से उतरते ही गाली-गलौज करने लगे। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

📍 क्या है मामला?

भगवानपुर बाजार में हल्की बारिश के बाद जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। सड़क पर पानी जमा होने से आम लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को लेकर कुछ दिनों पहले भी स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था और स्थाई समाधान की मांग की थी।

शुक्रवार को भाजपा विधायक संजय सिंह क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और उन्होंने नगर परिषद हाजीपुर से पानी निकासी के लिए गाड़ी मंगवा रखी थी। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने अस्थायी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की मांग की, जिससे विधायक नाराज हो गए। वायरल वीडियो में वह अपनी गाड़ी से उतरते ही गाली देते नजर आ रहे हैं।

क्या बोले विधायक संजय सिंह?

घटना के बाद विधायक संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा:

“पिछले दिनों भगवानपुर बाजार में जलजमाव और सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मैं मौके पर गया था। वहां कुछ हुलड़बाजों ने जानबूझकर काम में बाधा डालने की कोशिश की। उनकी मंशा है कि काम न हो ताकि वे विरोध कर सकें। भगवानपुर की जनता के लिए विकास कार्य जरूर होगा, और हुल्लड़बाज़ी नहीं चलेगी।”

स्थानीय लोग क्यों नाराज हैं?

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर साल बारिश में भगवानपुर बाजार डूब जाता है। पानी भरने से व्यवसाय और आमजन का जीवन प्रभावित होता है। अब तक सिर्फ अस्थाई उपाय किए जा रहे हैं, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

वीडियो वायरल, विपक्ष ने भी घेरा

विधायक संजय सिंह का गाली देते हुए वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। विपक्षी नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधियों का अहंकारी रवैया बताया और कहा कि जनता की समस्या उठाना अब “हुलड़बाजी” कहा जा रहा है।

📌 (समाप्त)

रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ डेस्क

तस्वीरें और वीडियो: सोशल मीडिया से प्राप्त

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *