हाजीपुर में गुंजन खेमका की हत्या के 7 साल बाद पिता गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, SIT जांच शुरू

Tirhut News

Bihar News: हाजीपुर में गुंजन खेमका की हत्या के 7 साल बाद पिता गोपाल खेमका की भी हत्या, SIT जांच शुरू

अभिषेक कुमार, हाजीपुर (वैशाली)।

वैशाली जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में सात साल पहले पटना के नामचीन कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब उनके पिता गोपाल खेमका की भी पटना के गांधी मैदान के पास गोलियों से हत्या कर दी गई है। दोनों मामलों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और मुठभेड़ से जुड़े खुलासे ने पुलिसिया जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गुंजन खेमका की हत्या – 18 दिसंबर 2018

18 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उनकी फैक्ट्री के गेट पर गुंजन खेमका को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। इस हत्या में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें पटना के रहने वाले कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार मस्तु और उसके साथी चीकू का नाम प्रमुख था। इसके अलावा हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दो स्थानीय अपराधी अरुण कुमार सिंह उर्फ अरुण चौधरी और आनंद कुमार उर्फ आनंद चौधरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बताया गया था कि हत्या की वजह 14 बीघा जमीन का विवाद था। परिवार का आरोप था कि हत्या से कुछ दिन पहले धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

गोपाल खेमका की हत्या – जुलाई 2025

अब, गुंजन खेमका के पिता गोपाल खेमका की पटना के गांधी मैदान के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, गुंजन खेमका हत्याकांड के मुख्य शूटर अभिषेक मस्तु को जेल से रिहाई के कुछ समय बाद ही पटना में ही गोली मार दी गई थी।

SIT जांच के आदेश, केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

इस डबल मर्डर केस को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और संवेदनशील मामला है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन कर दिया गया है और पूरी निष्पक्षता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा

परिवार की नाराजगी और पुलिस पर सवाल

गुंजन खेमका हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट के बावजूद परिवार संतुष्ट नहीं था। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने और सीमित कर देने की कोशिश की। अब गोपाल खेमका की हत्या ने इन आरोपों को और बल दे दिया है।

📌 मुख्य बिंदु (Bullet Points):

• 2018 में हाजीपुर में गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या।

• अब पटना में उनके पिता गोपाल खेमका की हत्या।

• मुख्य शूटर अभिषेक मस्तु की भी पटना में हत्या।

• 14 बीघा जमीन विवाद से जुड़ा था मामला।

• SIT गठित, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा – “कोई नहीं बचेगा।”

📍 लोकेशन: हाजीपुर/पटना
✍ रिपोर्टर: अभिषेक कुमार, तिरहूत न्यूज़

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *