एक्शन में नीतीश कुमार: गोपाल खेमका हत्याकांड पर डीजीपी को सख्त निर्देश, कहा- लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज

Tirhut News

एक्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: DGP को अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश

📍 पटना से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज़

बिहार के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद सूबे की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेर रहा है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में हाई लेवल मीटिंग बुलाई और DGP से विस्तार से जानकारी ली

📌 मुख्यमंत्री के निर्देश की मुख्य बातें:

• अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

• दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

• अपराध की घटनाओं में त्वरित अनुसंधान और जल्द चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश।

• पुलिस को सख्ती और मुश्तैदी से कार्य करने का आदेश।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। जनता के मन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखना प्राथमिकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *