

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात, कांटी की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर, 8 जुलाई | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
कांटी नगर परिषद क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांटी के नागरिकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख समस्याएं जो रखी गईं:
• छिन्नमस्तिका मंदिर से थाना तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क के दोनों ओर जल निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण
• कांटी मन की सफाई और छठ घाट का निर्माण
• वार्ड नं. 6 में आधुनिक विवाह भवन का निर्माण
• मोरसर रविदास टोला में सामुदायिक भवन की मांग
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कांटी के प्रांगण को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की आवश्यकता
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के सभी 26 वार्डों में समान रूप से विकास हो, इसके लिए वे पूरी निष्ठा से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री को यह भी अवगत कराया कि जनता की लंबे समय से इन योजनाओं की मांग रही है।
मंत्री जीवेश मिश्रा की प्रतिक्रिया:
नगर विकास मंत्री ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आग्रह को गंभीरता से लिया और मौके पर ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव से पहले कांटी नगर परिषद को कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
जनसभा में वादा और सक्रियता:
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी वार्ड संख्या 6 में आयोजित एक सभा में जनता से यह वादा किया था कि वे शीघ्र ही मंत्री से मुलाकात कर नगर परिषद के समग्र विकास के लिए पहल करेंगे। इस सभा में वार्ड पार्षद इनरदेव राम उर्फ पप्पू राम और पूर्व नगर सभापति गजेंद्र पासवान ने भी कांटी की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार की यह पहल कांटी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि मंत्री के आश्वासन के बाद नीतिगत निर्णय और धरातल पर कार्य कितनी तेजी से होते हैं।
यह खबर तिरहूत न्यूज़ वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपडेट की जा रही है। ताजगी से भरपूर लोकल खबरों के लिए जुड़े रहें — “तिरहूत न्यूज़: तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी”।