अब नॉर्मल नहीं, ‘सुपर स्ट्रक्चर’ बनेगा अगुवानी पुल – सम्राट चौधरी

Tirhut News

श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ, सुल्तानगंज से देवघर फोरलेन और एयरपोर्ट तक की हुई बड़ी घोषणाएं

सुल्तानगंज/भागलपुर।

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य के कई मंत्री, विधायक और उच्चाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच से बिहार सरकार ने सुल्तानगंज से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की।

सुपर स्ट्रक्चर बनेगा अगुवानी पुल

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अगुवानी पुल अब साधारण नहीं, बल्कि सुपर स्ट्रक्चर पुल के रूप में तैयार होगा। उन्होंने कहा, “बाबा धाम से ऊंचा कुछ नहीं हो सकता, इसलिए पुल को ऊंचा और भव्य बनाया जा रहा है। 18 महीने में इसका निर्माण पूरा होगा।”

फोरलेन सड़क और नया वैकल्पिक रूट

उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक की सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, ताकि कांवड़ियों को बिना शहर में प्रवेश किए गंगा घाट से कृष्णगढ़ मोड़ तक नया रूट मिल सके। इससे ट्रैफिक और व्यवस्था दोनों बेहतर होंगे।

अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट और मरीन ड्राइव की घोषणा

सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज में बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा, जिसका नाम अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट रखा जाएगा। इसके साथ ही मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक मरीन ड्राइव जैसी परियोजना पर भी काम शुरू किया जाएगा।

नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने मंच से घोषणा की कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर “अजगैबीनाथ धाम” रखने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर अजगैबीनाथ धाम नाम का बोर्ड लगाएं।

भ्रष्टाचार पर सीधी कार्रवाई

अगुवानी पुल निर्माण में देरी पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भ्रष्ट मानसिकता के कारण निर्माण में बाधा आई, लेकिन अब हमने एजेंसी को नोटिस दिया है – जब तक पुल बनेगा नहीं, उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा।

विरासत और श्रद्धा को जोड़ने का संकल्प

विजय सिन्हा ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण की सदी है। अजगैबीनाथ धाम की ऐतिहासिक विरासत को सहेजने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं।

स्थानीय प्रतिनिधियों का समर्थन

इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, राजस्व मंत्री संजय शरावगी, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, और पीरपैंती विधायक ललन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *