
📍 शिवहर | रिपोर्ट: अजय मिलन
शिवहर: जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि 25 जून से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 98.02% निर्वाचकों को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि 59.2% भरे हुए फॉर्म बीएलओ के माध्यम से वापस प्राप्त किए जा चुके हैं। इनमें से 1,13,840 गणना पत्र BLO ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक अपलोड भी किए जा चुके हैं।
1 अगस्त को जारी होगी प्रारूप निर्वाचक सूची
डीएम ने जानकारी दी कि जो फॉर्म BLO ऐप पर अपलोड हो चुके हैं, उनके आधार पर मतदाताओं का नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल किया जाएगा।
यदि किसी योग्य मतदाता का नाम प्रारूप सूची में नहीं आता है, तो वे 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच प्रारूप 6 के साथ घोषणा पत्र संलग्न कर अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पंचायत सरकार भवन, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बने सुविधा केंद्र
डीएम ने बताया कि प्रत्येक पंचायत सरकार भवन, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्वाचक सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 2003 की मतदाता सूची की मुद्रित प्रति एवं प्रिंटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे नागरिक अपनी जानकारी की पुष्टि कर सकें।
उन्होंने बताया कि कई बीएलओ द्वारा 75% से अधिक गणना फॉर्म अपलोड भी कर दिए गए हैं। डीएम ने शिवहर के नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं वेब पोर्टल के माध्यम से भी अपना फॉर्म अपलोड करें, ताकि उनका नाम आगामी मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके।
जिला प्रशासन की अपील
“शिवहर जिला प्रशासन प्रत्येक योग्य मतदाता से भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त कर उसे समय पर अपलोड कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
— डीएम विवेक रंजन मैत्रेय