
बीएचआरसी के निबंधक के सेवा विस्तार पर अधिवक्ताओं में हर्ष! सरकार के इस कदम की मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने की सराहना
📍 ब्यूरो रिपोर्ट | मुजफ्फरपुर:
बिहार मानवाधिकार आयोग (BHRC) के निबंधक एवं अवकाश प्राप्त न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह को राज्य सरकार ने सेवा विस्तार प्रदान करते हुए उनके कार्यकाल को 11 जनवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस आशय की अधिसूचना गृह विभाग, बिहार सरकार की विशेष शाखा द्वारा जारी की गई है।
मानवाधिकार मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. झा ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि “शैलेन्द्र बाबू न्याय के जीवंत देवता हैं। उनके जैसा न्यायप्रिय और संवेदनशील न्यायाधीश मैंने आज तक नहीं देखा। वे साक्षात न्याय की प्रतिमूर्ति हैं।”
विदित हो कि न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवा दे चुके हैं और वहीं से सेवा निवृत्त होने के बाद उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग में निबंधक पद पर मनोनीत किया गया था।
उनके सेवा विस्तार पर अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। वरीय अधिवक्ताओं जैसे रामशरण सिंह, वी.के. लाल, विजय कुमार शाही, नेहा कुमारी, कबीर राज एवं राजीव रंजन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
पूरे मुजफ्फरपुर अधिवक्ता समाज में सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता और संतोष का माहौल है। सभी ने इसे आयोग की कार्यक्षमता और न्यायप्रियता के प्रति विश्वास का प्रतीक बताया है।