
श्रावणी मेला 2025: मुजफ्फरपुर में सीता राम सेवा शिविर शुरू, विधायक अमर पासवान ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो | रविवार
सावन की शुरुआत के साथ ही मुजफ्फरपुर में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिला। श्रावणी मेला के पावन अवसर पर सीता राम सेवा समिति की ओर से कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रामदयालु–अघोरिया बाजार मुख्य मार्ग पर आरडीएस कॉलेज के समीप लगाया गया है।
रविवार को इस सेवा शिविर का उद्घाटन बोचहा विधायक अमर पासवान ने किया।
विधायक ने सेवा को बताया पुण्य का कार्य
उद्घाटन के अवसर पर विधायक अमर पासवान ने कहा,
“हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवरियों की सेवा के लिए यह शिविर लगाया गया है। सावन का महीना आस्था, सेवा और पुण्य का प्रतीक है। मैं मुजफ्फरपुर के लोगों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें और भोलेबाबा के भक्तों की सेवा करें।”
शिविर में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
👉 कांवरियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था
👉 स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की सुविधा
👉 24 घंटे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी तैनात
👉 पीने का पानी, साफ-सफाई और विश्राम की बेहतर व्यवस्था
👉 सभी सुविधाएं निःशुल्क
सेवा समिति ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
सेवा सीमित अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा,
“श्रावणी मेला सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी भी है। यह सेवा शिविर पूरे सावन भर संचालित रहेगा और कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्था की गई है।”
सामाजिक कार्यकर्ता बोले – कांवर सेवा सौभाग्य की बात
सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ने सेवा शिविर की भावना को लेकर कहा,
“यह महीना अर्पण और तर्पण का है। कांवरियों की सेवा करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।”
सेवा शिविर में सक्रिय रहे ये प्रमुख लोग
• राघवेंद्र कुमार – अध्यक्ष, सीता राम सेवा समिति
• संतोष कुमार पांडेय – महासचिव
• संजय कुमार – कोषाध्यक्ष
• सनी कुमार – सचिव
• गोलू, सोमेश, आयुष – संरक्षक
• अभिषेक पाठक, भाग्यनारायण पांडेय – संरक्षक
• राम नरेश गुप्ता
• ज्योति कुमारी – महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष
• और समिति के दर्जनों कार्यकर्ता, चिकित्सक व सेवाभावी युवा
✍️ तिरहूत न्यूज़ की विशेष टिप्पणी:
सावन में कांवर सेवा करना केवल धार्मिक परंपरा नहीं, समाज के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सीता राम सेवा समिति का यह प्रयास न केवल अनुकरणीय है, बल्कि तिरहूत की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने वाला कदम भी है।
🛑 Tirhut News — तिरहूत की आवाज़, जनता की जुबानी