
मुजफ्फरपुर, 13 जुलाई 2025
तिरहूत न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रीय रंग लोक संस्था द्वारा आयोजित “बिहार युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान 2025” का भव्य आयोजन रविवार को मुज़फ्फरपुर के प्रतिष्ठित वसंत पैलेस में संपन्न हुआ। यह एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह बिहार की रंगमंचीय चेतना को समर्पित था। आयोजन के दो सत्रों में देश भर के रंगकर्मियों, निर्देशकों, लेखकों और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
इस विशेष आयोजन की अगुवाई संस्था के संस्थापक निदेशक डॉ. सुमन वृक्ष ने की, जिन्होंने आयोजन समिति के साथ मिलकर इसे सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली स्वरूप दिया।
रंगमंच रत्न सम्मान: 50 युवा प्रतिभाओं को पहचान
समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित 50 युवा रंगकर्मियों को ‘बिहार युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान 2025’ से नवाज़ा गया। इन्हें यह सम्मान रंगमंच, साहित्य, सामाजिक संवाद और सांस्कृतिक सृजन के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
डॉ. सुमन वृक्ष ने अपने संबोधन में कहा,
“रंगमंच केवल मंचीय प्रदर्शन नहीं, यह जीवन निर्माण का माध्यम है। चाहे चिकित्सा हो या शिक्षा, नेतृत्व और आत्मविश्वास का मूल आधार रंगमंच ही है।”
प्रथम सत्र: ‘रंग संवाद’ संगोष्ठी
कार्यक्रम का पहला सत्र ‘राष्ट्रीय संगोष्ठी – रंग संवाद’ के रूप में हुआ, जिसमें रंगमंच की सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि आज के युवा यदि रंगमंच को अपनाएं तो उनके व्यक्तित्व विकास में अद्भुत परिवर्तन आ सकता है।
द्वितीय सत्र: सम्मान समारोह
भोजनावकाश के बाद आयोजित दूसरे सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मंच पर 50 रंगकर्मियों को प्रतीक चिह्न, प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
प्रमुख अतिथि व प्रतिभागी
इस मौके पर प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
• श्याम कुमार साहनी (कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी, बेगूसराय)
• प्रकाश बंधु (वरिष्ठ रंग निर्देशक, दरभंगा)
• साधना (OTT कलाकार, आरा)
• मौसमी भारती, अमरेश अमन, गौरव कुमार, साहिल कुमार, श्याम कुमार सहनी, शिल्पा भारती, कुमार सुमित सहित दर्जनों NSD स्नातक कलाकारों ने भाग लिया।
आयोजन में रही सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम की सफलता में निम्नलिखित रंगकर्मियों और आयोजकों ने विशेष भूमिका निभाई:
राष्ट्रीय रंग लोक के अध्यक्ष डॉ. कुमार विरल, बसंत कुमार बचपन, सुधांशु कुमार, गरिमा विशाल, नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, बादल सिन्हा, डॉ. गौतम कुमार, शशि शेखर, साकेत साही, संचय रमन, राहुल डिसूजा, अंशु मिश्रा, अक्षय कुमार अक्ष।
संचालन दीनबंधु महाजन और शिवम चंद्रवंशी ने किया।
सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख नाम:
श्याम कुमार सहनी, लाडली राय, सुधांशु सिंह, अभय प्रताप, पूजा कुमारी, विशाल कुमार, सुष्मिता कुमारी, गौरव गिरी, मौसमी भारती, साधना श्रीवास्तव, अंकिता कुमारी, कुमार सुमित, अमरेश अमन, विक्की जॉन, शेखर सुमन, अक्षय शर्मा, राहुल प्रियदर्शी समेत कुल 50 प्रतिभागी।
समापन संदेश: ‘रंग ही संस्कार है’
समारोह का समापन ‘रंग ही संस्कार है’ के उद्घोष के साथ हुआ, जिसने दर्शाया कि यह आयोजन केवल सम्मान नहीं बल्कि युवा चेतना और सामाजिक जागरूकता का मंच था।