शाहनवाज हुसैन बोले – 125 यूनिट फ्री बिजली NDA सरकार का ऐतिहासिक फैसला, विपक्ष कर रहा ओछी राजनीति

Tirhut News

बिजली फ्री करना NDA सरकार का ऐतिहासिक फैसला: शाहनवाज हुसैन

चुनाव आयोग का विरोध विपक्ष की ओछी हरकत

पीके का आरोप निराधार, दिलीप जायसवाल लोकप्रिय और ईमानदार नेता

बिहारी युवाओं में टैलेंट है, नौकरी वे अपनी काबिलियत से हासिल करते हैं

मुज़फ्फरपुर, 17 जुलाई 2025 (गुरुवार)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज बिहार खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित मुज़फ्फरपुर स्थित खादी मॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बिहार का सबसे बड़ा खादी मॉल है और इसके और विस्तार के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जारी है।

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बताया गेमचेंजर

उन्होंने बिहार सरकार की नई 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है और जनता में खुशी की लहर है। शाहनवाज ने दावा किया कि यह योजना विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी।

विपक्ष का रवैया हताशा भरा

उन्होंने मतदाता सत्यापन पर विपक्ष के विरोध को “ओछी राजनीति” बताया और कहा कि “जेन्युइन वोटरों को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन विपक्ष फर्जी और बाहरी वोटरों के लिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है।”

पीके का आरोप गलत, दिलीप जायसवाल ईमानदार नेता

शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर के दिलीप जायसवाल पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “दिलीप जी ज़मीन से जुड़े लोकप्रिय नेता हैं। पीके खुद एक इवेंट मैनेजर हैं जो जनता को भ्रमित कर रहे हैं।”

बिहारियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

शाहनवाज ने कहा कि “बिहार के युवा टैलेंटेड हैं। उन्हें नौकरी किसी सिफारिश से नहीं, अपनी प्रतिभा के बल पर मिलती है। बिहार से निकल कर युवा देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं।”

अपराध पर सख्त कार्रवाई, ज़रूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा

शाहनवाज ने कहा कि बिहार में जंगलराज और गुंडाराज की वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है। जो भी अपराधी मानसिकता रखेगा, उस पर संपत्ति जब्ती और ज़रूरत पड़ी तो बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी। “बिहार के लोगों की सुरक्षा NDA सरकार की पहली प्राथमिकता है।”

बिहार बन रहा औद्योगिक केंद्र

उन्होंने मुजफ्फरपुर के बेला और मोतीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, खादी मॉल और एथनॉल उत्पादन को बिहार के औद्योगिक पुनर्जागरण का प्रतीक बताया। कहा कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित:

भाजपा जिलाध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, महिला मोर्चा की डॉ. ममता रानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत चौधरी, किसान मोर्चा प्रभारी देवांशु किशोर, जिला सह-कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, मदरसा बोर्ड सदस्य रहमान साहब, मीडिया प्रभारी रंजन ओझा, फेकु राम, केपी पप्पू, युवा मोर्चा के शांतनु शेखर, रवि पराशर, नीतेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तिरहूत न्यूज़ | तिरहूत की आवाज़, जनता की ज़ुबानी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *