पारस हॉस्पिटल शूटआउट: STF ने पटना-हाजीपुर में की छापेमारी, बादशाह समेत 5 शूटरों की पहचान

Tirhut News

पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई सनसनीखेज शूटआउट मामले में STF ने बड़ी कार्रवाई की है।

बादशाह समेत 5 शूटरों की पहचान हो चुकी है।

STF की टीमें पटना और हाजीपुर में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

घटना के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था और सियासत दोनों गरमाए हुए हैं।
SHABD, पटना | 18 जुलाई 2025

पटना के नामी प्राइवेट अस्पताल पारस हॉस्पिटल में हुए शूटआउट कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। विशेष कार्यबल (STF) ने इस मामले में पांच शूटरों की पहचान की है, जिसमें कुख्यात बादशाह का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।

STF की टीमें गुरुवार रात से ही पटना और हाजीपुर में छापेमारी अभियान चला रही हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने तलाशी अभियान तेज किया है।

इस घटना ने राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी के हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने न सिर्फ आम नागरिकों को दहशत में डाला, बल्कि प्रशासन की तैयारी और सतर्कता पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज

घटना के बाद से राज्य की राजनीति में भी हलचल बढ़ गई है। विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेरा है। वहीं सत्ता पक्ष इसे “अपराध के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत” बता रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *